Mani Ratnam डिरेक्टेड फिल्म पोंनियिन सेलवन का टीज़र बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुआ. इसके टीज़र के रिलीज़ से पहले ही फिल्म के अभिनेता विक्रम को हार्ट अटैक आ गया. और उन्हें आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. हालाँकि अभी उनकी हालत सही है. डॉक्टर्स ने उन्हें आराम की सलाह दी है. इसी के साथ फिल्म का टीज़र कल शाम 6 बजे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रिलीज़ किया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक विक्रम के बेटे ने पिता की तबियत को लेकर कहा कि उनके पिता की हालत सही है , उन्हें कोई हार्ट अटैक नहीं आया है. उनके सीने में बस हल्का सा दर्द था. अभिनेता विक्रम के हार्ट अटैक की खबर पुरे सिनेमा जगत में आग की तरह फ़ैल गयी थी. इस खबर पर अभिनेता के बेटे ने रोक लगाते हुए कहा कि अप्पा की हालत ठीक है , उन्हें कोई हार्ट अटैक नहीं आया था. ध्रुव ने आगे कहा कि चियाँ को एक दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
बात करे अगर वर्कफ्रंट की तो इस समय वो अपनी आगामी फिल्म पोंनियिन सेलवन में बिजी है. यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म की कहानी कल्कि कृष्णामूर्ति के उपन्यास पोन्नियिन सेलवन पर आधारित है. जो 1995 में आया था.यह उपन्यास 5 भागो में विभाजित है. इस उपन्यास को तमिल भाषा के महानतम उपन्यासो में गिना जाता है.इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ विक्रम, कार्थी, जयम रवि, शोभिता धूलिपाला आदि कलाकार का पोस्टर भी सामने आ चुका है. इस फिल्म में ऐश्वर्या के किरादर का नाम नंदिनी है. साथ ही विक्रम ‘आदित्य करिकालन’ और कार्थी ‘वंथियाथेवन’ का किरदार निभाते नज़र आएंगे. एक्टर्स के कैरक्टर और उनके लुक्स को देखकर फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्ससिटेड नज़र आ रहे. यह फिल्म 3 सितम्बर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.