
लखनऊ; ओड़िशा के बालासोर जिले में हुए रेल दुर्घटना में अब तक करीब 300 लोगों की मौत व 900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इस बड़ी दुर्घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं प्रकट किया है.
सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं’.
भारत के पूर्व रक्षा मंत्री, जीवन पर्यंत गरीबों-मज़दूरों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले, पद्मविभूषण से सम्मानित स्व. जॉर्ज फर्नांडिस जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 3, 2023
राष्ट्र सेवा में आपके द्वारा दिया गया योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने इस बड़े रेल हादसे को लेकर दुख प्रकट किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह दुर्घटना से व्यथित हैं, और स्थिति का जायजा लेने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की. अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत सचिव सत्यव्रत साहू और राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है.
वहीं, कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ही घटना स्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेंगे व कटक में अस्पताल जाकर घायलों का हाल जानेंगे.