सीएम धामी नें ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात, बोले- हिंडन से पिथौरागढ़ रुट पर 30 सितम्बर शुरु होगी हवाई सेवा

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी नें आज नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस मुलाकात में प्रदेश में हवाई सेवा को और सुगम बनाने पर चर्चा की गई. दोनों की मुलाकात देस की राजधानी दिल्ली में हुई.

डेस्क: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी नें आज नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस मुलाकात में प्रदेश में हवाई सेवा को और सुगम बनाने पर चर्चा की गई. दोनों की मुलाकात देस की राजधानी दिल्ली में हुई. इस मुलाकात को लेकर सीएम धामी नें कहा कि देहरादून एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने का अनुरोध किया हैं. सीएम नें बताया कि उन्होंने आश्वाशन दिया हैं कि पंत नगर एयरपोर्ट का फिर से सर्वे किया जाएगा.

इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नें ट्वीट करते हुए लिखा कि आज देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार मुलाकात की. मुलाकात के दौरान, राज्य में विमानन क्षेत्र में संभावनाओं जैसे अवसंरचना, हेलीपोर्ट, आदि के निर्माण के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई.

सीएम नें बताया कि पिथौरागढ़ के एयरस्ट्रिप का निर्माण कार्य चल रहा है. गाजियाबाद के हिंडन से पिथौरागढ़ व पंतनगर की हवाई सेवा पर भारत सरकार और राज्यसरकार मिलकर काम कर रही है. इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा. 30 सितम्बर से इस रूट पर हवाई सेवा शुरू होगी. आज की संगठन की घोषणा पर सीएम धामी ने कहा सभी को शुभकामनाएं देता हूँ सभी लोग संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

Related Articles

Back to top button