
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अग्निवीरों के लिए एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल उन्होंने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के अग्निवीरों को आरक्षण देने की बात कही है। इसके लिए सरकार ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो एक्ट भी बनाया जाएगा। इसके अलावा उनकी तरफ से यह भी कहा गया कि सरकार ने पहले ही प्रदेश के अग्निवीरों को सरकारी नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया था।
प्रस्ताव तैयार करने में जुटी विभाग
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के अग्निवीरों को चार साल के बाद अपने भविष्य को लेकर आशंकित न रहने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां से बड़ी संख्या में सेना में जवानों की भर्ती होती है और उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य राज्य है। ऐसे में अग्निवीरों की के भविष्य को सुरक्षित करने में सरकार हर संभव कोशिश करेगी। उन्होंने जानकारी दी कि सैनिक कल्याण विभाग इस मुद्दे पर प्रस्ताव तैयार करने में जुट गई है।