कोरोना को लेकर सीएम केजरीवाल ने की बैठक, बोले- लोगों को घबराने की जरुरत नहीं, Corona से निपटने की तैयारी पूरी

अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद प्रेस वार्ता की और कहा कि दिल्ली में BF.7 का कोई केस नहीं है. हालांकि सावधानी बरतनी होगी. कोरोना से लड़ने के सारे उपकरण दिल्ली के अस्पतालों में उपलब्ध है

डिजिटल डेस्क: विभिन्न देशों बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट मोड में आ गई है. एक तरफ जहां आज पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर बैठकी की वही आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की और स्थिति की जानकारी ली. इस बैठक में राज्य सरकार के तमाम मंत्री और प्रदेश के अधिकारी शामिल थे.

अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद प्रेस वार्ता की और कहा कि दिल्ली में BF.7 का कोई केस नहीं है. हालांकि सावधानी बरतनी होगी. कोरोना से लड़ने के सारे उपकरण दिल्ली के अस्पतालों में उपलब्ध है. किसी भी परिस्थिति से लड़ने के लिए सरकार तैयार है. ऐसे में दिल्ली के लोगों को घबराने की जरुरत नहीं हैं. सरकार ने कोरोना से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 8 हजार कोरोना मरीजों के लिए खाली है. सरकार केस की जीनोम सिक्वेंसिंग करा रही है. वही प्रदेश भर में 928 मीट्रिक टन ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता है. दिल्ली के लोगो के लिए सरकार पूरी तरीके से मुस्तैद है. वही किसी भी कोविड मरीज को किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी.

आपको बता दें कि देश में 4 कोरोना के नए वैरिएंट के मरीज सामने आए है. गुजरात के वडोदरा में इन मामलो की पुष्टी की गई है. वही आपको नए वैरिएंट के सामने आने के बाद सरकार एक्टिव मोड में आ गई है. जिसके बाद तमाम बैठके की जा रहीं है. वही इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा भी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button