जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर दक्षिणी दिल्ली के मेहरौली मैं रोड शो किया. उन्होनें जनता से बोला है कि, “जब मैं जेल मैं था तब मुझे अपनी सेहत की चिंता नहीं थी. बस जानना चाहता था की मेरे दिल्ली वालों को कोई तकलीफ़ तो नहीं हो रही है.
आपोक बता दें कि सीएम केजरीवाल ने आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि मेरा बस इतना ही कसूर था की मैंने दिल्ली वालों के लिए अच्छे स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक बनाए और महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा दी, क्या इसलिए ही मुझे जेल मैं डाल दिया है.
सीएस केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर तंज कसा और बोलें कि आप का बड़प्पन इस बात पर नहीं की केजरीवाल ने 500 स्कूल बनवा दिए तो उसे जेल मैं डाल दो, आपका बड़प्पन इस बात पर है की आप भी देश के 5 लाख स्कूल सही कराएं.
आगे उन्होनें कहा हम सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है, और मैं अपने तन मन और धन से देश की सेवा में लगा हूं, तानाशाही से मुक्ति दिला कर मानूंगा, भाजपा की हर राज्य में हो रही है सीटें कम, पंजाब और दिल्ली से तो सफाया हो रहा है.