
दिल्ली; 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. बुद्धवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने आ रहे हैं. अखिलेश से मिलने के लिए केजरीवाल अपनी टीम के साथ लखनऊ आएंगे. दोनों नेताओं की मीटिंग दिल्ली अध्यादेश को लेकर होनी है. केजरीवाल केंद्र सराकर के अध्यादेश के खिलाफ अखिलेश यादव से सनर्थन मांगेंगे.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 6, 2023
➡️यूपी में बड़ी राजनीतिक हलचल
➡️केजरीवाल और अखिलेश यादव की कल मीटिंग
➡️अखिलेश से मिलने केजरीवाल और टीम लखनऊ आ रही
➡️दिल्ली अध्यादेश को लेकर अखिलेश से मीटिंग
➡️कल शाम को अखिलेश, केजरीवाल की संयुक्त मीटिंग
➡️आप पार्टी की तरफ से केजरीवाल, संजय सिंह मौजूद रहेंगे
➡️पंजाब… pic.twitter.com/nd6BkEKl2y
इस दौरान दिल्ली सीएम के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली की मंत्री आतिशी, राज्यसभा संजय सिंह, राघव चड्ढा मौजूद रहेंगा. केजरीवाल देशभर में घूम-घूमकर विभिन्न पार्टी के नेताओं से मिलकर अपना समर्थन जुटा रहे हैं. वह अब कत कई राज्यों के सीएम और विपक्ष के नेताओं से मिल चुके हैं.
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल की सपा प्रमुख से मुलाकात का उद्देश्य केंद्र के अध्यादेश को कानून बनना से रोकना है. यह तभी संभव है कि केजरीवाल को कांग्रेस का भी समर्थन मिल जाए. कांग्रेस का सपोर्ट मिले बिना केंद्र के प्रस्ताव को राज्यसभा में रोकना संभव नहीं है. कांग्रेस का साथ देने के बाजवूद सीएम केजरीवाल अपनी मुहिम में तभी सफल होंगे जब उन्हें सभी विपक्षी दलों का साथ मिल जाए.