
चंदीगढ़; पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के पत्र पर अपना बयान जारी किया है. सीएम मान ने राज्यपाल के पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपाल ने पंजाब के शांतिपसंद लोगों को धमकी दी कि वह राष्ट्रपति शासन लगा देंगे. राज्यपाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. सीम मान ने अपनी सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर किए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब से हमारी सरकार आई है, बहुत काम किए गए हैं.
कल राज्यपाल ने पंजाब के शांतिपसंद लोगों को धमकी दी कि वह राष्ट्रपति शासन लगा देंगे। राज्यपाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। जब से हमारी सरकार आई है, बहुत काम किए गए हैं। सिर्फ अगस्त महीने में 41 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई। अब तक 753 गैंगस्टर गिरफ्तार हुए। 786 हथियार और वाहन… pic.twitter.com/wRImjASL09
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 26, 2023
सीएम मान ने जानकारी देते हुए बताया कि सिर्फ अगस्त महीने में प्रदेश भर में 41 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई. अब तक 753 गैंगस्टर गिरफ्तार हुए. 786 हथियार और वाहन ज़ब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है.
गौरतलब है कि पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने सरकार को लेकर कई बातें लिखीं थीं. राज्यपाल के पत्र में इस बात की भी जिक्र था कि वह अपने शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की भी अनुशंसा कर सकते है. जिसके जवाब में सीएम मान ने अपना बयान दिया है.