सीएम योगी ने लखनऊ कौशल महोत्सव के समापन समारोह को किया संबोधित, पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात

लखनऊ- राजधानी लखनऊ में आयोजित कौशल महोत्सव के समापन अवसर पर सीएम योगी ने युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने 11 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब पीएम मोदी के आभारी हैं. जिन्होंने देश के युवाओं को आर्थिक रूप से स्वावलम्बन की ओर अग्रसित करने के लिए कौशल विकास की एक लंबी उड़ान दी है.

सीएम योगी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नीरज सिंह के प्रयासों की सराहना की

सीएम ने कहा कि राजनाथ सिंह और नीरज सिंह द्वारा लखनऊ कौशल महोत्सव का आयोजन किया गया है. मैं इसकी सराहना करता हूं. भारत की गणना सबसे युवा राष्ट्र के रूप में होती है. सीएम ने कहा युवकों को अपने हुनर को आगे बढ़ाने के लिए मिशन कौशल की आवश्यकता थी. इस कौशल महोत्सव ने ऐसे युवाओं को एक प्लेटफार्म दिया है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आया बड़ा बदलाव- सीएम

संचारक्रांति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 20 से 25 वर्ष पहले जब मोबाइल नहीं थे तब के वक्त व आज के वक्त में बहुत बदलाव आया है. जब टेलीविजन आया तो एक सीरियल देखने के लिए लोग बैठे रहते थे. सीएम ने कहा कि ऑर्गेनिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बड़े-बड़े प्रतिष्ठित विश्विद्यालयों में विजन को दे रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1965 में एक 17 साल का युवा इस बात को रखता है. आज तमाम संस्थानों में आर्टिफिशियल इंटेलजेंस का विस्तार हो रहा है.

कोरोना महामारी के दौरान कृषि क्षेत्र सबसे बड़ा सहायक सिद्ध हुआ-योगी

सीएम ने कहा कि मोदी ने वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर देने की बात कही थी. गांव-गांव में कनेक्टिविटी की बात की थी. इस सदी की सबसे बड़ी महामारी में कृषि क्षेत्र सबसे बड़ा सहायक सिद्ध हुआ. लोगों को भुखमरी से बचाने का काम किया गया. क्योंकि गांव गांव में कनेक्टिविटी थी. सीएम योगी ने कहा कि अगले तीन चार साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है. फैमिली कार्ड पर काम हो रहा है. जिसके जरिए पूरे परिवार की मैपिंग करने जा रहे हैं. इसके जरिए जो जरूरतमंद है उसे रोजगार से जोड़ा जाएगा.

सीएम ने नीरज सिंह व टीम को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के साथ कौशल विकास के तहत कई आयोजन किए. स्कीम लाईं. 112 कम्पनियों का यह आना इस बात को सिद्ध करता है कि हम पोटेंशियल हैं. 6 वर्ष में 16 लाख यूथ को नौकरी और रोजगार से जोड़ा है. आने वाले समय में ये आंकड़ा और बढ़ेगा. हमने तमाम कंपनियों से कहा है कि युवाओं को उनके स्किल डेवलपमेंट से जोड़ें. ताकि युवा यहां से पलायन न करे उसे रोजगार यहीं मिल सके. कौशल महोत्सव इसमें बड़ी भूमिका का निर्वाह कर सकेगा. इस दौरान सीएम योगी ने रोजगार मेले के कार्यक्रम के आयोजक नीरज सिंह व उनकी पूरी टीम को बधाई दी.

Related Articles

Back to top button
Live TV