आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से नामांकन दाखिल किया। सदर सीट से BJP प्रत्याशी के रूप में सीएम ने नामांकन किया। गोरखपुर शहर कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम ने पर्चा दाखिल किया। नामांकन के समय गृह मंत्री अमित शाह सीएम के साथ मौजूद रहे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में नामांकन से पहले जनसभा की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। सीएम योगी के साथ धर्मेंद्र प्रधान,स्वंतत्र देव मौजूद डॉ संजय निषाद भी मंच पर मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम योगी बोले, अनु. 370 35A को खत्म किया गया। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा। 5 साल में यूपी में विकास का काम हुआ। हर मोर्चे पर बीजेपी सरकार खरी उतरी। बीजेपी के बारे में कहीं नकारात्मक टिप्पणी नहीं है।
सीएम ने कहा, पीएम और गृहमंत्री ने हमेशा प्रेरणा दी। गरीबों के लिए योजनाओं पर काम किया गया है। एक नई अग्निपरीक्षा के साथ उतर रहे हैं। यूपी में हर वर्ग का विकास हुआ है। बिना रुके बिना थके आगे बढ़ना है।