गोला उपचुनाव की जीत पर सीएम योगी ने व्यक्त किया आभार, जनता को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गोला गोकर्णनाथ विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय पर जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गोला गोकर्णनाथ विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय पर जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी अमन गिरि को उनकी जीत पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोला गोकर्णनाथ विधान सभा उपचुनाव में पार्टी को मिली विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ की जीत है। यह शानदार जीत डबल इंजन की सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रतीक है।

लखीमपुर खीरी की गोला विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी ने सपा को इस सीट पर 34,298 वोटों से शिकस्त दी है। इस जीत ने बीजेपी के आत्मविश्वास को बढ़ाया है। लखीमपुर खीरी की गोला विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी ने बड़ी जीत दर्ज कराई है।

अमन गिरी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी को 34 हजार 298 वोटों से शिकस्त दी है। बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरी को उपचुनाव में 1 लाख 2 हजार 424 को हासिल हुए। जबकि सपा उम्मीदवार विनय तिवारी को 71 हजार 793 वोट मिले।

Related Articles

Back to top button
Live TV