सीएम योगी ने वाराणसी में छात्रों को दी सौगात, PM Modi की दीर्घायु के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए। इसके बाद सीएम ने सिगरा स्थित कोविड कमांड सेंटर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आधिकारियों के साथ चर्चा की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे और यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए। इसके बाद सीएम ने सिगरा स्थित कोविड कमांड सेंटर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में सीएम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आधिकारियों के साथ चर्चा की।

इसके बाद सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और यहां उन्होंने PM मोदी की दीर्घायु की कामना के लिए पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक निंदनीय घटना है। और कांग्रेस सरकार ने गैर-संवैधानिक कृत किया है। और पंजाब की कांग्रेस सरकार को माफी मांगनी चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर उन्होंने समीक्षा की लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है कोरोना को लेकर सतर्क और सावधान रहें। उन्होंने आगे बताया कि निगरानी समितियों को एक्टिव किया गया है और टेस्टिंग पर भी जोर दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button