CM Yogi ने Team-9 के साथ की बैठक, UP में 10वीं तक के स्कूल बंद, लगी सख्त पाबंदियां

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सख्त पाबंदिया लगाई है। सीएम योगी ने 10वीं तक के सभी स्कूल मकर संक्रांति यानि 14 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही नाईट कर्फ्यू भी रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू करने का फैसला लिया है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सख्त पाबंदिया लगाई है। सीएम योगी ने 10वीं तक के सभी स्कूल मकर संक्रांति यानि 14 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही नाईट कर्फ्यू भी रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू करने का फैसला लिया है।

मंगलवार को सीएम योगी आदित्यऩाथ ने टीम 9 के साथ बैठक की। सीएम योगी ने स्वास्थ्य परामर्श समिति के साथ बैठक की और कोरोना प्रबंधन पर विशेषज्ञ डॉक्टर्स की राय ली। जिसके बाद सीएम योगी ने कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।

सीएम योगी की टीम-9 की बैठक में कई कड़े फैसले लिये गये हैं। यूपी में 10वीं तक के सभी स्कूल मकर संक्रांति तक बंद रहेंगे। कोरोना के 1000 एक्टिव केसेज वाले जिलों में कड़ी पाबंदियां लगाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में जिम, स्पा, सिनेमाहॉल, और बैंक्वेट हॉल 50% क्षमता से चलने के निर्देश दिये गये हैं।

वहीं शादी समारोह, अन्य आयोजनों में 50% क्षमता रहेगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। इसके साथ ही सीएम योगी ने निगरानी समिति, इंटीग्रेटेड CCC सक्रिय किये जाने के निर्देश दिये हैं। रोजाना न्यूनतम 3 से 4 लाख कोरोना टेस्ट किए जाने के भी निर्दश दिये गये हैं। बता दें, प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 66 हजार 33 सैम्पल की जांच में कुल 992 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 77 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 3173 है।

Related Articles

Back to top button