सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से हरदोई में बर्जर ग्रुप की पेंट फैक्ट्री का किया उद्घाटन, कहा- टीम यूपी की मेहनत ला रही रंग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरदोई जिले के संण्डीला में 37 एकड़ औद्योगिक क्षेत्र में बनी बर्जर ग्रुप की पेंट फैक्ट्री का वर्चुअल माध्यम उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान सीएम के साथ औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे. लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर हुआ.

लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरदोई जिले के संण्डीला में 37 एकड़ औद्योगिक क्षेत्र में बनी बर्जर ग्रुप की पेंट फैक्ट्री का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान सीएम के साथ औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे. लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर हुआ. इस दौरान सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक हजार करोड़ से अधिक का निवेश धरातल पर उतरा है. सीएम ने बर्जर पेंट्स और हरदोई के लोगों को बधाई दी.

लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जहां चुनौती होती हैं वहां अवसर के रास्ते भी होते हैं. 2020 में दुनिया कोरोना की चपेट में थी. कोरोना की चुनौती के बीच यूपी में निवेश धरातल पर उतरा. आज यूपी निवेश का सबसे बड़ा गंतव्य बनकर उभर रहा है. पहले सिर्फ 4 जिलों में ही औद्योगित इकाइयां लगती थीं. सीएम योगी ने कहा हमारी सरकार सभी मिथकों को तोड़ा रही है.

इस दौरान सीएम ने कहा कि टीम यूपी की मेहनत से 33 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं. उत्तर प्रदेश लगातार प्रगति के रास्ते पर बढ़ रहा है. आज प्रदेश के हर जिले में लोगों के लिए रोजगार की व्यवस्था सरकार कर रही है. सीएम ने कहा कि हरदोई में पेंट फैक्ट्री स्थापित होने के बाद यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा, और प्रदेश प्रगति की दिशा की ओर अग्रसर होगा.

Related Articles

Back to top button