
वाराणसी : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वाराणसी में हो रहे विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के साथ महाकुंभ से काशी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किए गए व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक किया। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न किए जाने और विकास कार्यों को तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। वही महाकुंभ से काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय बुनियादी व्यवस्थाये उपलब्ध करवाए जाने का निर्देश दिया। वही इन व्यवस्थाओं को देखने के लिए खुद सीएम योगी वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन और टाउन हॉल में बने शेल्टर होम का स्थलीय निरीक्षण किया। तो वही कैंट स्टेशन पर चल रहे रोपवे के कार्य की प्रगति को देखा। इसके बाद मुख्यमंत्री बाबा काल भैरव और बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने दर्शन पूजन कर प्रदेश की उन्नति और प्रगति के लिए आशीर्वाद लिया।

महाकुंभ में काशी आने वाले श्रद्धालुओं को मिले उच्चस्तरीय बुनियादी व्यवस्था : मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी आने वाले श्रद्धालुओं को उच्च स्तरीय बुनियादी व्यवस्थाये उपलब्ध कराये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। वाराणसी के अधिकारियों से उन्होंने कहा कि शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं के रुकने के स्थान पर अलाव के साथ ही शौचालय, साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश आदि की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। गंगा घाटों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम सुनिश्चित कराया जाए। बस स्टैंडो पर भी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

किसान और ट्रेड यूनियन के नाम पर अराजकता फैलाने वालो पर सख्त हो कार्रवाई : मुख्यमंत्री
वाराणसी में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सख्त रूप से किसान यूनियन एवं ट्रेड यूनियन के नामों पर अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिया है। वही जेल में सजा पूरी कर चुके विचाराधीन कैदियों पर त्वरित निर्णय लेते हुए उनकी रिहाई की कार्रवाई को आगे बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा के दौरान विकास परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उन्होंने अपेक्षित कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित करते हुए इन परियोजनाओ की नियमित मॉनीटरिंग हेतु निर्देशित किया।
24 घंटे अलर्ट मोड पर रहे पुलिस, भीड़ नियंत्रण प्रबंधन किया जाए सुनिश्चित : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा अलर्ट मोड पर रहे ताकि किसी भी घटना को होने से रोका जा सके। महाकुंभ के दौरान को काशी आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए भीड़ नियन्त्रण के समुचित प्रबंध सुनिश्चित हो। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के साथ इसमें महिला पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी के जवानों को प्रशिक्षण देकर ड्यूटी लगाने को कहा। पुलिस को 24 घन्टा गहन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ ही ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, टैक्सी चालकों, स्ट्रीट वेंडरों, होटलों, हॉस्टलों, होम स्टे में ठहरने वालों के सत्यापन हेतु निर्देशित किया, जिससे अवांछनीय तत्वों पर नज़र रखी जा सके। वही साइबर अपराधों से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाये जाने पर बल देते हुए उन्होंने शिक्षण संस्थानों में इसके प्रति प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने नशा के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने के निर्देश देते हुए हुक्का बार आदि अवैध क्रिया कलापों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।
क्रिकेट स्टेडियम स्थल पर हो पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था, मौनी अमावस्या पर सुरक्षा का हो पर्याप्त व्यवस्था : मुख्यमंत्री
वाराणसी में समीक्षा के दौरान दौरान मुख्यमंत्री द्वारा गंजारी स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए स्टेडियम स्थल पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के साथ अन्य आवश्यक कार्यों को निर्धारित समयावधि में तेज गति से पूर्ण करने का निर्देशित दिया। महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या 29 जनवरी से 26 फरवरी तक आने वाली भारी भीड़ के दृष्टिगत यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की मुकम्मल तैयारी रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्ट्रीट डॉग एवं छुट्टा पशुओं पर नियंत्रण रखने को नगर निगम को निर्देशित किया। उन्होंने जनपद में स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना तथा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराये जाने हेतु मंडलायुक्त को निर्देशित किया