सीएम योगी ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें। सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें। सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रयागराज कांड के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने हाई प्रोफाइल मीटिंग बुलाई। तत्काल डीजीपी, ADG मुख्यमंंत्री आवास पर बुलाए गए। एडीजी, गृह सचिव और बड़े अफसर भी आवास पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के ओएसडी मृत्युंजय कुमार भी सीएम आवास पहुंचे।

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते समय गोली मारकर इस हत्या को अंजाम दिया गया है। अतीक और उसके भाई को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था जहां मीडिया के सामने ही किसी अज्ञात शख्स ने गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में अतीक और उसके भाई अशरफ की मौत हो गई है।

इससे पहले अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और आसपास के इलाकों से भी पुलिस बुलाई गई है। इस दौरान पूरा इलाका छावनी में तब्दील है और प्रयागराज में कई जगहों पर धारा 144 लागू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button