CM योगी ने विधानसभा में किया बड़ा ऐलान, विधायक निधि 3 करोड़ से बढ़ाकर की गई 5 करोड़…

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद यह तीसरा मौका है, जब विधायक निधि बढ़ाई गई है. इससे पहले साल 2019 में ही सरकार ने विधायक निधि को डेढ़ करोड़ से बढाकर 2 करोड़ और फिर साल 2020 में 2 करोड़ से 3 करोड़ कर दिया था.

मंगलवार को सीएम योगी ने बजट सत्र के आठवें दिन सदन को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी गिनाया. सदन के पटल पर सीएम योगी ने विपक्ष के सवालों के जवाब भी दिए और अपने अंदाज में जमकर निशाना भी साधा. सदन में विपक्ष पर सीएम योगी लगातार हमलावर रहे. इसी बीच उन्होंने सरकार के कामों को गिनाते हुए बड़ा ऐलान किया.

सदन के पटल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक निधि बढ़ाने का ऐलान किया. उन्होंने विधायक निधि को 3 करोड़ से बढाकर 5 करोड़ कर दिया. यह पहला मौका नहीं है जब विधायक निधि बढ़ाई गई है. कोरोना काल के दौरान फरवरी 2020 में भी यूपी विधायकों की विधायक निधि 2 करोड़ से बढाकर 3 करोड़ कर दी गई थी.बहरहाल, योगी सरकार 2.O में विधायक निधि में 2 करोड़ रुपयों की वृद्धि से अब विधायक अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से कामों को करा सकेंगे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद यह तीसरा मौका है, जब विधायक निधि बढ़ाई गई है. इससे पहले साल 2019 में ही सरकार ने विधायक निधि को डेढ़ करोड़ से बढाकर 2 करोड़ और फिर साल 2020 में 2 करोड़ से 3 करोड़ कर दिया था. वहीं मंगलवार को अब इस राशि को बढ़ाकर 5 करोड़ करने का फैसला लिया गया है.

Related Articles

Back to top button