
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बजट सत्र के 8 वें दिन सदन को संबोधित करते हुए कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने अपने सरकार की उपलब्धियों को तो गिनाया ही साथ ही, विपक्ष पर भी कई हमले किये. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन में बजट पर बेहतर चर्चा हुई. उन्होंने बजट भाषण को लेकर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष का भाषण बजट से इतर था.
सीएम योगी ने कहा कि सदन में अगर बजट पर भाषण होता तो और बेहतर होता. नेता प्रतिपक्ष का भाषण बजट से इतर था. सीएम योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में सदन को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने किसानों को सौगात दी. दरअसल, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में चुनावी अभियान में हिस्सा लेने के दौरान देश के लघु और सीमांत किसानों के खातों में 2000 रुपयों की किसान सम्मान निधि जारी की.
इसी योजना के बारे में सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश भर के किसानों के लिए कल्याणकारी योजना के रूप में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2000 रुपयों की सलाना तीन किश्तें जारी की जाती हैं. इस योजना से यूपी के 2 करोड़ किसानों को सीधे फायदा हो रहा है.