बीजेपी ने 91 प्रत्याशियों की जारी की सूची, सीएम योगी के सूचना सलाहकार को भी यहा से मिला टिकट…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। इस बीच यूपी में सियासी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने 91 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। देखें पूरी लिस्ट…

  • बिसवां से निर्मल वर्मा बीजेपी के प्रत्याशी
  • तिलोई से मयंकेश्वर सिंह बीजेपी प्रत्याशी
  • सरेनी से धीरेंद्र बहादुर सिंह बीजेपी प्रत्याशी
  • जगदीशपुर से सुरेश कुमार पासी को टिकट
  • कादीपुर से राजेश गौतम बीजेपी प्रत्याशी
  • भोगनीपुर से राकेश सचान बीजेपी प्रत्याशी
  • तिंदवारी से रमाकेश निषाद बीजेपी प्रत्याशी
  • रामपुर खास से नागेश प्रताप सिंह को टिकट
  • बाबागंज से केशव पासी,
  • कुंडा से सिंधुजा मिश्रा
  • पिपराईच से महेंद्र पाल सिंह बीजेपी प्रत्याशी
  • सहजनवां से प्रदीप शुक्ला,
  • खजनी से श्रीराम चौहान
  • बांसगांव से विमलेश पासवान,
  • चिल्लूपार से राजेश त्रिपाठी
  • फाजिलनगर से सुरेंद्र कुशवाहा,
  • कुशीनगर से पीएन पाठक
  • हाटा से मोहन वर्मा,
  • रुद्रपुर से जयप्रकाश निषाद
  • देवरिया से शलभमणि त्रिपाठी बीजेपी प्रत्याशी
  • पथरदेवा से सूर्यप्रताप शाही बीजेपी प्रत्याशी
  • रामपुर कारखाना से सुरेंद्र चौरसिया को टिकट
  • बरहज से दीपक मिश्रा,
  • गोपालपुर से सत्येंद्र राय
  • आजमगढ़ से अखिलेश मिश्रा,
  • दीदारगंज से कृष्ण मुरारी
  • लालगंज से नीलम सोनकर,
  • मेहनगर से मंजू सरोज
  • बेल्थरा रोड छट्टू राम,
  • रसड़ा से बब्बन राजभर
  • सिकंदरपुर से संजय यादव,
  • फेफना से उपेंद्र तिवारी
  • बदलापुर से रमेश चंद्र मिश्र,
  • जौनपुर से गिरीश चंद्र
  • जाफराबाद से हरेंद्र प्रसाद सिंह,
  • केराकत से दिनेश चौधरी
  • जमनियां से सुनीता परीक्षित सिंह,
  • पट्टी से राजेंद्र प्रताप
  • मंझनपुर से लाल बहादुर,
  • फाफामऊ से गुरु प्रसाद मौर्य
  • फूलपुर से प्रवीण कुमार पटेल,
  • मेजा से नीलम करवरिया
  • इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह को टिकट
  • इलाहाबाद दक्षिण से नंद कुमार गुप्ता नंदी को टिकट
  • कोरांव से आरती कोल,कुरसी से साकेंद्र प्रताप वर्मा
  • रामनगर से शरद अवस्थी,
  • बाराबंकी से अरविंद मौर्य
  • जैदपुर से अम्बरीष रावत,
  • दरियाबाद से सतीश चंद्र शर्मा
  • रुदौली से रामचंद्र यादव,
  • हैदरगढ़ से दिनेश रावत
  • मिल्कीपुर से बाबा गोरखनाथ,
  • बीकापुर से अमित चौहान
  • अयोध्या से वेदप्रकाश गुप्ता,
  • गोसाईगंज से आरती तिवारी
  • जलालपुर से सुभाष राय,
  • बलहा से सरोज सोनकर
  • मटेरा से अरुण वीर सिंह,
  • महसी से सुरेश्वर सिंह
  • बहराइच से अनुपमा जायसवाल,
  • पयागपुर से सुभाष त्रिपाठी
  • कैसरगंज से गौरव वर्मा,
  • भिनगा से पदमसेन चौधरी
  • श्रावस्ती से रामफेरन पांडेय,
  • तुलसीपुर से कैलाश नाथ
  • गैसड़ी से शैलेश कुमार सिंह,
  • उतरौला से शशिकांत वर्मा
  • बलरामपुर से पल्टूराम,
  • मेहनौन से विनय द्विवेदी
  • गोंडा से प्रतीक भूषण,
  • कटरा बाजार से बावन सिंह
  • करनैलगंज से अजय कुमार सिंह बीजेपी प्रत्याशी
  • तरबगंज से प्रेम नारायण पांडेय बीजेपी प्रत्याशी
  • मनकापुर से रमापति शास्त्री बीजेपी प्रत्याशी
  • गौरा से प्रभात कुमार वर्मा बीजेपी प्रत्याशी
  • कपिलवस्तु से श्याम धनी राही बीजेपी प्रत्याशी
  • बनसी से जयप्रताप सिंह,
  • इटवा से सतीश द्विवेदी
  • डुमरियागंज से राघवेंद्र प्रताप सिंह बीजेपी प्रत्याशी
  • हरैया से अजय कुमार सिंह,
  • कप्तानगंज से चंद्रप्रकाश
  • बस्ती सदर से दयाराम चौधरी बीजेपी प्रत्याशी
  • महादेवा से रवि कुमार सोनकर बीजेपी प्रत्याशी
  • खलीलाबाद से अंकुर रात तिवारी को मिला टिकट
  • धनघटा से गणेश चंद्र चौहान,
  • फरेंदा से बजरंग बहादुर
  • पनियारा से ज्ञानेंद्र सिंह,
  • कैम्पियरगंज से फतेह बहादुर

Related Articles

Back to top button