
देवरिया : दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने वहाँ एक जनसभा को भी सम्बोधित किया और सरकार के कार्यो के बारे में बात की और इसके साथ ही 400 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।अपने सम्बोधन में सीएम ने विपक्षियों को निशाने पर भी लिया.
सीएम योगी ने कहा की यह महापुरुषों के तप का ही परिणाम है कि आज हम बिना भेदभाव के जनता को योजनाओ का लाभ दे रहे हैं,जब जनसंघ थी और अंत्योदय विचारधारा को गांव गांव पहुचाने का कार्य रविंद्र शाही जी ने किया था,समाज के प्रत्येक तबके के लिए आज 40 साल बाद कार्य किया जा रहा है इस 400 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास भी उसी श्रृंखला का हिस्सा है.
जनपद देवरिया में ₹477.46 करोड़ लागत की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास और पुरस्कार, स्वीकृति-पत्र, टूलकिट, आवास चाबी आदि वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/rd7t7OrVaM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 18, 2022
6 महीने पहले जब चुनाव था तो सभी लोगो की निगाह गोरखपुर पर थी कि मुख्यमंत्री का मंडल है,यहां क्या होगा ?,लेकिन जनता ने 28 में से 27 सीटे जितवाकर अपना आशीर्वाद दे दिया,देवरिया की सभी सीटों को आशीर्वाद दे दिया,कुशीनगर की सभी सीटें, गोरखपुर की सभी सीटों का आशीर्वाद दे दिया, बड़े बड़े धुरंधर आये थे, लेकिन जनता ने सबको धूल चटा दिया.
देवरिया की बात आती है तो पूज्य देवरहा बाबा का स्मरण होता है,आज देवरिया मेडिकल कॉलेज का नामकरण हमने बाबा देवरहा के नाम पर किया,उसके निर्माण की कार्रवाई अंतिम चरण में है.गोरखपुर मंडल के अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है,आज बस्ती,सिद्धार्थनगर, बहराइच,बलरामपुर आसपास के सभी जिलों में मेडीकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है,70 वर्षों में 12 मेडिकल कॉलेज थे,लेकिन पिछले 5 साढ़े 5 वर्ष में 35 मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो रहे हैं.
आपदा में सरकार आम जनमानस के साथ खड़ी रहती है,जिन किसानों के फसल का नुकसान हुआ है उन्हें हम मुआवजा राशि से लाभान्वित करने जा रहे हैं.उत्तरप्रदेश की भूमि सबसे उर्वरा भूमि है,यहां पर्याप्त जल से संसाधन हैं, यहां 10 फीट पर पानी मिल जाता है,जबकि देश के और स्थान हैं,जहां 400 फिट पर भी पानी नही मिलता, हम संसाधनों का सही इस्तेमाल कर लें और प्रयास कर लें तो गोरखपुर देवरिया महराजगंज की भूमि सोना उगलने लगेगी.
अपराध और अपराधियों के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति चलती रहेगी,बहन बेटियों के लिए जो दुस्साहस करके खतरा बनेगा तो सरकार और पुलिस उसके लिए खतरा बन जाएगी.
आज महापुरुषों की आत्मा जहां कहीं भी होगी प्रफुल्लित मन से देख कर आत्मसंतुष्टि कर रही होगी,उंन्होने जो सपना देखा आज साकार हो रहा है,कश्मीर से धारा 370,अयोध्या में राममंदिर का निर्माण सबके सामने है.आज़ादी की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारत मां के सपूतों का आज सम्मान हो रहा है.
अभी बहुत कुछ करने के लिए है,देवरिया कुशीनगर की भूमि सोना उगलने वाली है,आने वाले समय मे विश्व मे खाद्यान्न संकट आने वाला है,ऐसी स्थिति में जब दुनिया के बाजार में जब हमारा चावल गेहूं तिलहन दलहन जाएगा तो अच्छा लाभ मिलेगा, हमको इसके लिए प्रयास करने बाले होंगे.