सीएम योगी : जो सरकार गरीबों के चूल्हे चलाएगी, वो सरकार 25 सालों तक कहीं नहीं जाएगी…

विधानसभा सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होने के अवसर पर सदन को सम्बोधित करते हुए बोले, उत्तर प्रदेश के बारे में देश,दुनिया की धारणा बदली। कोरोना काल में 66 हजार करोड़ का निवेश हुआ। यूपी में मोबाइल फैक्ट्री की लगाई गई।

सदन में सीएम योगी विपक्ष पर हमला करते हुए बोले, कुछ लोगों को सपने देखने की आदत, सपने देखना अच्छी बात है। सीएम ने कहा, जो लोग सपने देख रहे हैं, देखते रहें। वैक्सीनेशन में जनता ने सहयोग किया। कुछ लोगों ने वैक्सीन पर गुमराह किया। सत्ता को वंशवाद के लिए गिरवी रखा गया था। पहले भाई-भतीजा वाद में सत्ता घिरी थी।

सीएम ने कहा, आज उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। अर्थव्यवस्था में आज 6 से दूसरे नंबर पर देश में यूपी आज दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था देश की योजनाओं में आज उत्तर प्रदेश अग्रणी योजनाओं का लाभ देने में यूपी आज नंबर 50 से ज्यादा योजनाओं में यूपी नंबर वन हर बड़ा निवेशक यूपी में निवेश का इच्छुक विकास के सभी काम तेजी से हो रहे हैं।

सीएम ने कहा, MSP पर रिकॉर्ड खरीदारी हो रही है। गेहूं, धान, दलहन, तिलहन की खरीद हुई। किसानों से सीधी खरीदारी कर रहे हैं। पैसा सीधे किसानों के खाते में जा रहा है। केंद्र की योजनाओं का सफलतापूर्वक लागू किया। 17 में 10 नगर निगम स्मार्ट सिटी के लिए चिन्हित किए गए।

सीएम योगी ने कहा, जो सरकार गरीबों के चूल्हे चलाएगी, वो सरकार 25 सालों तक कहीं नहीं जाएगी। आज हर गरीब को योजना का लाभ मिलता है। 2017 से पहले किसान आत्महत्या करते थे। सीएम ने कहा, जनता पर बोझ बन चुकीं थीं पिछली सरकारें। बीजेपी ने गरीबों के सपने को साकार किया। हर गरीब के पास गोल्डन कार्ड है। आज हर गरीब के पास शौचालय है।

सीएम बोले, हर गरीब के पास विद्युत कनेक्शन है। गन्ना किसानों को लगातार भुगतान किया जा रहा। सामूहिक विवाद समारोह का मजाक उड़ाया गया। इसी सदन में सामूहिक विवाद का मजाक उड़ाया गया। हमारे लिए गरीब की बेटी सबकी बेटी है। गरीब की बेटी की शादी में हर तबके का आदमी शामिल होता है। दशकों की लंबित परियोजनाओं को पूरा किया। ग्राम प्रधान भी विकास का आधार है।

Related Articles

Back to top button