यूपी को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाएंगे CM योगी, सरकारी विभागों में जल्द लागू होगी ई-ऑफिस व्यवस्था !

अपनी पिछले शासनकाल में छूटे कई कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और दुरुस्त करने को कहा। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि 'ई-ऑफिस को पूरी तरह लागू करने की कार्य योजना तैयार करें और सभी विभागों में सिटिजन चार्टर लागू किया जाए।

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद उन्होंने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले मुफ्त राशन की मियाद को आगामी तीन महीनों के लिए बढ़ा दिया। इसके बाद उन्होंने प्रशासन के कई वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को कई बड़े निर्देश दिए। अपनी पिछले शासनकाल में छूटे कई कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने प्रशासनिक कार्यप्रणाली को और दुरुस्त करने को कहा। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ‘ई-ऑफिस को पूरी तरह लागू करने की कार्य योजना तैयार करें और सभी विभागों में सिटिजन चार्टर लागू किया जाए।

वहीं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने को लेकर भी प्रदेश की योगी सरकार प्रतिबद्ध है। इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बैठक के दौरान उन्होंने इस मुद्दे पर विभागीय आला अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर हमें जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी होगी। इसके अलावा उन्होंने सभी अधिकारियों को समय से अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने को कहा और जन समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी कार्यप्रणाली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button