
मैनपुरी; सीएम योगी आज सपा के गढ़ व पूर्व सीएम मुलायम सिंह की कर्म भूमि मैनपुरी पहुंचेंगे. यह उनका आगमन 10:15 बजे सुबह सैफई हवाई पट्टी पर होगा. 10:25 बजे सिंधिया तिराहे पर हेलीपैड पर पहुंचेंगे. यहां उन्हें दिवंगत मंत्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करना है. इसके बाद 10:35 बजे जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 26, 2023
➡️सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम
➡️आज सुबह 10.30 बजे मैनपुरी जाएंगे सीएम योगी
➡️स्व.माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे
➡️सभा का भी आयोजन करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
➡️कानपुर एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे सीएम
➡️आज 12 बजे एयरपोर्ट टर्मिनल का… pic.twitter.com/3xWqirYm1v
सीएम योगी वहां से 11:40 बजे सैफई हवाई पट्टी के लिए रवाना होंगे. बता दें कि एमपी से 11 मंत्री यूपी से 6 मंत्री मैनपुरी पहुंचेंगे. इसके अलावा सीएम 231.75 करोड़ की 26 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वहीं,44.65 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.