आज अम्बेडकर नगर के दौरे पर आएंगे CM Yogi, जनप्रतिनिधियों से मिलकर लेंगे जरूरी फीडबैक…

सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। इस दौरान कोई दखल न पड़े इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अम्बेडकर नगर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वो कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही सर्किट हाउस पहुँच कर जनप्रतिनिधियों से मिलकर जरूरी फीडबैक लेंगे। कलेक्ट्रेट में आर्ट गैलरी का निरीक्षण करने के साथ ही विभागों की तरफ से लगाई जाने वाली प्रदर्शनी का भी जायजा लेंगे।

12 बजे तक पहुंचेंगे अकबरपुर हवाई पट्टी

दरअसल, बुधवार यानी 7 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी अयोध्या से चलकर दोपहर 12 बजे तक अकबरपुर हवाई पट्टी पहुंचेंगे। जहां से निकलकर वो पटेल नगर तिराहा होते हुए वीवीआईपी गेस्ट हाउस तक जाएंगे। इस दौरान सीएम योगी को कोई अव्यवस्था न दिखे इसके लिए प्रशासन ने जरूरी इंतजाम किए हैं। उनके इस दौरे को लेकर एक दिन पहले जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा नजर आया। मंगलवार को पूरे दिन अलग-अलग निकायों से पहुंची सफाई कर्मियों की टीम पटरियों पर बने गड्ढों को दूर करने के साथ ही सड़क के दोनों तरफ वृहद सफाई करती नजर आई।

सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद

मिली जानकारी के अनुसार सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। इस दौरान कोई दखल न पड़े इसके लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। सीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए बुधवार को जिले में रूट डायवर्जन भी लागू रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट से लेकर सर्किट हाउस तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं।

Related Articles

Back to top button