सीएम योगी ने किया पुरस्कार का ऐलान, नगर निगम को 10 तो पंचायतों को मिलेगा 1 करोड़, बस करना होगा ये काम….

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं

आज 1 जून को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नवनिर्वाचित नगर निगमों के महापौर, नगर पालिका परिषदों के अध्यक्षों के लिए एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नगर विकास मंत्री एके शर्मा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु और अन्य मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए।

अभिमुखीकरण कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कार देने की बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शुद्ध पेयजल,सफाई में खरा उतरने पर पुरस्कार मिलेगा। उन्होने कहा कि जो नगर निगम प्रथम आएगा उसे 10 करोड़ अतिरिक्त दिया जाएगा। नगर पालिका को दो करोड़ दिये जायेंगे। इसके अतिरिक्त पंचायतों को 1 करोड़ अतिरिक्त दिए जाएंगे। उन्होने कहा कि जो काम नहीं करेंगे उसकी माइनस मार्किंग होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई और सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत लोगों ने चुनाव टालने का प्रयास किया, न्यायालय का सहारा लिया गया, लेकिन नगर विकास विभाग ने चुनाव टलने नहीं दिया और बहुत आसानी से संपन्न हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पुलिस कार्य की भी सराहना की। उन्होने कहा कि पुलिस फोर्स ने शांतिपूर्वक चुनाव कराया।

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने कहा कि पीएम आज वैश्विक व्यक्तित्व के रुप में उभरे, दुनिया की बड़ी ताकतें उनका सम्मान करती हैं। उन्होने कहा कि G7 के सभी नेता पीएम मोदी से मिले, पीएम का पैर छूकर दूसरे राष्ट्र के PM ने सम्मान दिया। उन्होने कहा कि घर की तरह अपने शहर को साफ रखना है, स्वच्छता के लिए लोगों को जागरुक करें, मोहल्ला स्वच्छता समिति का गठन करें, पानी को कोई भी बर्बाद न करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नगर विकास विभाग यूपी का नंबर वन विभाग है। उन्होने कहा कि निर्वाचित सदस्यों के पास बहुत ताकत है उनको अपना दायित्व निभाना है। इस दौरान उन्होने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा कि 2017 से पहले बेतरतीब स्ट्रीट लाइटें लगी थी, ‘हरी,पीली,लाल लाइटें थी, कोई जलती थी कोई नहीं’। उन्होने कहा कि पहले हैलोजन लगता था वो पॉलुशन फैलता था, 6 साल में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। उन्होने कहा कि आज नगर गांव में LED स्ट्रीट लाइटें दिखाई देगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV