CM Yogi का ताबड़तोड़ दौरा, हिमाचल में करेंगे चुनावी जनसभा, कृष्ण नगरी में करेंगे 2 दिन प्रवास

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय मथुरा दौरे पर जाएंगे. इससे पहले वो हिमाचल प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी श्री गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

Desk: सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय मथुरा दौरे पर जाएंगे. इससे पहले वो हिमाचल प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम योगी श्री गुरुनानक देव जी महाराज का प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. सुबह 9.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से सीएम योगी रवाना होंगे. जिसके बाद वो 10.40 बजे हिमाचल के गग्गल एयरपोर्ट कांगड़ा पहुंचेंगे.

इसके बाद सीएम योगी एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पालमपुर पहुंचेंगे. पालमपुर जनपद कांगड़ा में सीएम योगी की जनसभा होगी. इस के बाद 1 बजे रघुवीर स्टेडियम अन्नी में सीएम योगी जनसभा होगी. सीएम योगी हिमाचल विधान सभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है. ऐसे में वो प्रतिदिन 2 से तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहें हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय मथुरा दौरे पर भी जाएंगे. जिसके लिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार आज शाम 5.25 पर बैटनरी कॉलेज में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे. शाम 5:35 पर बैटरी गेस्ट हाउस मथुरा पहुंचेंगे. आज 5:35 से 6:55 तक समय आरक्षित रहेगा. आज शाम 7:00 बजे कार्यक्रम स्थल जवाहर बाग पहुंचेंगे. आज 7:00 से 8:00 बजे तक महारास कार्यक्रम में सीएम योगी रहेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ रात्रि विश्राम बेटनरी कॉलेज गेस्ट हाउस में करेंगे. इसके अगले दिन 9 नवंबर को भक्तिवेदांता गुरुकुल स्कूल इस्कॉन पहुंचेंगे. 10:00 बजे कार्यक्रम स्थल भक्तिवेदांता गुरुकुल स्कूल पहुंचेंगे. 10 से 11 तक श्री कृष्ण बलराम मंदिर का उद्घाटन. दुग्ध केंद्र का 11:10 बजे आगरा के लिए होंगे रवाना होंगे. उद्घाट, गुरुकुल के छात्रों को संबोधित करेंगे.

Related Articles

Back to top button