उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 1. 91 करोड़ विद्यार्थियों के खाते में स्कूली समाग्री के लिए पैसे ट्रांसफर कर दिए। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर 1. 91 करोड़ विद्यार्थियों के लिए उनके अभिभावकों के खाते में स्कूल बैग, पेन, पेंसिल, कॉपी, रबर, कटर, जूता-मोजा, स्कूल यूनिफॉर्म व स्वेटर के लिए 1200 रुपये ट्रांसफर करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई में रुचि लाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में सर्वोच्च स्वच्छता वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और ग्राम प्रधानों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्बोधित करत हुए कहा कि “मां बाप के बाद बच्चों का किसी से संवाद होता है तो वो शिक्षक है, पहले बेसिक शिक्षक परिषद के स्कूलों में अभिभावक बच्चों को भेजना नही चाहते थे अब बेसिक शिक्षक परिषद के स्कूलों में बच्चों की संख्या 1 करोड़ 31 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ 91 लाख हो गई है जो बड़ी उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प में आज कई विद्यालय दर्शनीय हो गए, बच्चे नंगे पैर स्कूल आते थे, जब उन्हें सब कुछ मिलना प्रारंभ हुआ तबसे सभी बच्चों में ये कॉन्फिडेंस आया कि मैं भी कॉन्वेंट स्कूल की तरह पढ़ने का हकदार हूं। उन्होने कहा कि आज तकनीक का समय है उसके साथ जुड़ना है और भावनात्मक तरीके से भी बच्चे के साथ जुड़ना है तभी विकास होगा।
भारत के साथ आजाद हुए तमाम देश आज बिखरते हुए नजर आ रहे हैं जो हमसे पहले आजाद हुए उनकी कोई दिशा नही है, लेकिन भारत आज विकास के पथ पर बढ़ रहा है इसमें सबसे बड़ा योगा स्कूली शिक्षा का होता है। उन्होने कहा कि पिछले 5 वर्षों की प्रगति संतोषजनक है इसको और अच्छा करने की जरूरत है, विद्यालय की रक्षा मंदिर की तरह पवित्र स्थल की तरह करना होगा।