सीएम योगी का मथुरा और शाहजहांपुर दौरा आज, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास…

यूपी में सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपनी अपनी चुनावी तैयारियों में लगी हुई है इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी आज यूपी के कई जिलों के दौरे पर रहेंगे और कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को मजबूती देंगे इसी क्रम में आज सीएम योगी मथुरा और शाहजहांपुर जिलों के दौरे पर रहेंगे और अपने चुनावी अभियान को गति देंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ आज शाहजहांपुर पहुंचेंगे जहाँ पर वह PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक करेगें आपको बता दे की पीएम मोदी 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे, इसके साथ ही पीएम मोदी एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे, पीएम मोदी का यह कार्यक्रम रौजा के रेलवे मैदान में होगा।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू पर पोस्ट कतरे हुए प्रदेश में हुए कोरोना टीकाकरण की प्रगति के बारे में लिखा उन्होंने लिखा ”उ.प्र. में कोविड टीके की 17 करोड़ से अधिक डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है।कोरोना की पराजय सुनिश्चित करता यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, ’टीका जीत का’ लगवाने वाले नागरिकों और प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है।

इसके साथ ही आज सीएम योगी मथुरा के दौरे पर भी रहेंगे अपने इसदौरे में सीएम योगी मथुरा को परियोजनाओं की सौगात देंगे, सीएम योगी जिले को 201.16 करोड़ रुपए की 196 विकास परियोजनाएं जिले को समर्पित करेंगे सीएम योगी के इस कार्यक्रम में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी,श्रीकांत शर्मा मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही मथुरा की सांसद हेमा मालिनी और विधायक भी मौजूद रहेंगे, सीएम योगी का यह कार्यक्रम मांट के बृज आदर्श इंटर कॉलेज में होगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV