देवरिया DM की सराहनीय पहल, जिलें में किसानों से हो रही पराली खरीद, दोहरी कमाई कर रहा अन्नदाता…

इसके लिए किसानों से डेढ़ सौ रुपये क्विंटल की दर से पराली खरीद की जा रही है. डीएम जेपी सिंह की इस पहल के तहत अब तक शुभम बायो एनर्जी द्वारा आधा दर्जन से अधिक किसानों से 25 से 30 टन पराली खरीदा है. कंपनी द्वारा इसका भुगतान किसानों को चेक के माध्यम से किया जा रहा है.

(रिपोर्ट-मनीष मिश्रा)

परली जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसानों और किसानों पर लगने वाले जुर्मानों के मद्देनजर देवरिया के DM जेपी सिंह नें एक सराहनीय कदम उठाया है. देवरिया जनपद के जिलाधिकारी किसानों की पराली खरीद करवा रहे हैं जिससे किसानों को आर्थिक लाभ पंहुच रहा है और प्रदूषण से भी बचाव हो रहा है.

DM जेपी सिंह की ये पहल जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. जिलाधिकारी की इस पहल से किसान बेहद खुश हैं. सूबे के किसान डीएम को इस सराहनीय पहल के लिए धन्यवाद भी दे रहे हैं. दरअसल, देवरिया जिले में उद्यमी के रूप में शुभम बायो एनर्जी और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन किसानों से पराली खरीद कर उससे बॉयो कोल बनाएगी.

इसके लिए किसानों से डेढ़ सौ रुपये क्विंटल की दर से पराली खरीद की जा रही है. डीएम जेपी सिंह की इस पहल के तहत अब तक शुभम बायो एनर्जी द्वारा आधा दर्जन से अधिक किसानों से 25 से 30 टन पराली खरीदा है. कंपनी द्वारा इसका भुगतान किसानों को चेक के माध्यम से किया जा रहा है.

बता दें कि यदि किसान अपने खेतों से पराली को बेचता है तो उसको प्रति कुंटल डेढ़ सौ रुपया मिल रहा है. वहीं अगर कोई किसान पराली को केंद्र तक पहुंचाता है तो उसे 200 रूपए प्रति कुंतल की दर से पराली की खरीद की जा रही है.

वहीं किसानों ने डीएम की इस सराहनीय पहल को लेकर कहा कि पहले हम लोग पराली को खेतों में जला देते थे. जिससे हमारा पर्यावरण भी प्रदुषित होता था और हमारे खेतों को भी हानि पहुंचती थी लेकिन अब हम सभी किसान पराली बेचकर दोहरी कमाई कर रहे हैं. इस पहल से एक तरफ फसल भी मिल जाती है और पराली बेचने के बाद आर्थिक लाभ भी मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button