2021 मिस यूनिवर्स का खिताब भारत की हरनाज संधू के सिर सजा है। इजराइल में हुई इस प्रतियोगिता को जीतकर 21 साल की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम किया था। पंजाब की रहने वाली हरनाज ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अपने एक्सपीरियंस और फ्यूचर प्लान्स के बारे में बात की साथ ही अपने एक्टिंग के पैशन के बारे में बताया।
हरनाज ने बताया, प्रतियोगिता से पहले उन्होने पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता से बात की थी जिससे उन्हे काफी हिम्मत और प्रेरणा मिली। साथ ही अपने करियर के बारे में बात करते हुए उन्होने कहा कि मैने पहले भी दो पंजाबी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में एंट्री को लेकर उन्होने कहा, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। एक्टिंग मेरा पैशन है। मैं जब भी फिल्मों में काम करूगी तो दमदार किरदार के साथ ही करूगी जो समाज को प्रेरणा देने वाला हो।
आगे हरनाज ने कहा, एक्टिंग मेरा जूनून है। मै हमेशा दमदार किरदार ही करूगीं जो महिलाओं के लिए प्रेरणा हो, और वो क्या कर सकती हैं पर बने स्टीरियोटाइप तोड़ेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। मुझे हर निर्णय बहुत सोच-समझकर लेना होगा और मैं बस इंतजार कर रही हूं ये देखने का कि जिंदगी में मेरे लिए आगे क्या है।