कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स विंग ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर की चर्चा, उद्यमी बहनों के लिए तैयार किया सशक्त मंच

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महिला विंग ग्वालियर द्वारा आज शुक्रवार की शाम होटल रॉयल-इन सिटी सेंटर में महिला उद्यमी बहिनों की वृहद बैठक गोल गप्पे पर चर्चा के रूप में आयोजित की गई। इस बैठक में उद्यमी बहिनों के लिये कैट महिला विंग के रूप में सशक्त मंच तैयार करने, महिलाओं को स्वरोजगार की ओर उन्मुख करने एवं उन्हें अपने उद्योग व व्यवसाय स्थापित करने व उनके संचालन में प्रशासनिक व अन्य स्तरों पर आने वाली व्यावहारिक कठिनाईयों के निराकरण में ठोस मदद करने जैसे कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार – विनिमय हुआ एवं भविष्य के कार्यक्रम तय किए गए। बैठक में महिमा तारे, सावित्री श्रीवास्तव व बबीता डावर जैसी ग्वालियर की प्रतिष्ठित महिला उद्यमियों ने उपस्थित महिला उद्यमियों के साथ सफलता के गुर साझा किए।

कैट महिला विंग की गोल गप्पे पर आयोजित इस चर्चा बैठक में ऐसी बहिनों की विशेष उपस्थिति रही जो व्यवसायरत हैं। इस मौके पर वे महिलाएं भी उपस्थिति रहीं जो अपना खुद का व्यवसाय करना चाहती है या फिर अपने परिवार के व्यवसाय में सहयोगी बनना चाहती है। उपस्थित अनुभवी उद्यमियों एवं कैट महिला विंग की पदाधिकारियों ने उद्योग व्यवसाय क्षेत्र में आने के लिए उत्साहित ऐसी बहनों की शंकाओं, प्रश्नों व उत्सुकता का तथ्यपूर्ण ढंग से तार्किक व व्यावहारिक समाधान किया।

बैठक को रूचिकर बनाने के लिये इस आयोजन को ’गोल गप्पे पर चर्चा’ नाम दिया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने स्वादिष्ट गोल गप्पे और पापडी का आनन्द लिया। बैठक में कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन के मार्गदर्शन में महिला विंग की सदस्यता से लेकर संगठन निर्माण के लिए विस्तृत प्रयास करने पर चर्चा हुई। साथ ही महिला उद्यमियों के लिये ट्रेनिंग प्रोग्राम और उनके उत्पादों की प्रदर्शनी और विक्री के लिये एग्जीवीशन लगाये जाने पर भी निर्णय लिये गए।

आयोजन के प्रारंभ में कैट महिला विंग की अध्यक्ष साधना शाडिल्य ने स्वागत उद्बोधन दिया। गोल गप्पे पर चर्चा बैठक के उद्देश्यों पर कैट म.प्र.की संयुक्त सचिव रीना गांधी ने विस्तृत प्रकाश डाला। स्टेट कोर्डिनेटर कमेटी महिला विंग की सदस्य निरूपमा मालपानी का उदबोधन संगठन के निर्माण एवं महिला उद्यमियों के सहयोग पर केंद्रित था। कार्यक्रम सयोजक चंचला मंगल ने उपस्थित महिला उद्यमियों से संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर राय जानी।

कैट राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य कविता जैन ने महिला उद्यमियों के सन्स्थानों के उत्पादों की प्रदर्शनी और विक्री के लिये एग्जीवीशन लगाये जाने की बात कही। कैट महिला विंग की अध्यक्ष साधना शाडिल्य व प्रिया दास ने संगठन की अधिकाधिक सदस्यता पर जोर देते हुए इसके लिए व्यापक अभियान चलाकर नई महिला उद्यमियों को जोड़ने एवं महिला विंग में प्रत्येक सदस्या की जिम्मेदारी निर्धारित करने के संबन्ध में सुझाव रखे।

आखिर में खुला सत्र आयोजित हुआ जिसमें उपस्थित सभी महिला उद्यमियों को अपनी बात रखने, सुझाव देने व समस्याएं बताने का अवसर मिला। यह सत्र काफी रोचक बन पड़ा। इस अवसर पर कैट महिला विंग की गतिविधियों व कार्यक्रमों पर केंद्रित ई-पत्रिका का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर एकता अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, दीप्ति सांघी, रश्मि, नीलम अग्रवाल, अर्चना तोमर, हर्षिता अग्रवाल, भारती सोलंकी, कविता गुप्ता, अन्जू गुप्ता ने महिलाओं से संबन्धित विभिन्न व्यवसाय क्षेत्रों पर प्रकाश डाला व ज्ञानवर्धन किया।

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सयोजक सीए शुभांगी चतुर्वेदी एवं आभार प्रदर्शन सोमा जैन ने किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने स्वादिष्ट गोलगप्पे और पापडी का आनन्द लिया।

Related Articles

Back to top button
Live TV