
डिजिटल डेस्क: हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को शानदार जीत मिली है. 68 विधान सभा सीटों में से कांग्रेस ने अकेले 40 सीटों पर अपना कब्जा जमाया है. वही सत्ता से बीजेपी को उखाड़ फेंका है. कांग्रेस की जीत से गदगद पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमाम कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कांग्रेस पर लोगों के जताए भरोसे के लिए धन्यवाद दिया.
Deputy CM designate Mukesh Agnihotri and I will work as a team. I started my political career at the age of 17 years. I will never be able to forget what the Congress party has done for me: Himachal Pradesh CM designate Sukhwinder Singh Sukhu pic.twitter.com/tsXcD9r07R
— ANI (@ANI) December 10, 2022
जीत के बाद से ही ये सवाल था कि प्रदेश के सीएम के तौर पर कांग्रेस किस नेता का चयन करेगी. इसपर तमाम चर्चा हुई जिसके बाद से पार्टी के विधायकों ने सीएम का नाम तय कर लिया. कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में नए मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है. विधायकों की बैठक के बाद पर्यवेक्षकों ने ऐलान किया है. इसके बाद से प्रदेश के सीएम के नाम का ऐलान हो गया.
कांग्रेस के आलाकमान ने सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लगाई है. हिमाचल प्रदेश के नए सीएम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुक्खू हिमाचल के सीएम होंगे. इसी के साथ नए सीएम कल सुबह 11 बजे होगा शपथ लेंगे. इसी के साथ प्रदेश में एक उप मुख्यमंत्री भी होगा. इसको लेकर भी नाम का ऐलान कर दिया गया है. मुकेश अग्निहोत्री हिमाचल के उपमुख्यमंत्री होंगे. सीएम और डिप्टी सीएम दोनो कल शपथ लेंगे.
सीएम के नाम का ऐलान तो हो गया है लेकिन मंत्रिमंडल में कौन कौन शामिल होगा इसपर अभी चर्चा नही हुई है. माना जा रहा है कांग्रेस मंत्रालयों में कई नए प्रयोग करने जा रही है. जिसमे कई नए नामों की घोषणा हो सकती है. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी सरकार का रीवाज रहा है जो इस बार भी रहा. कांग्रेस ने 68 विधानसभा सीटों में 40 पर जीत दर्ज की है. वही पहली बार आप ने यहां चुनाव लड़ा था जिसे एक भी सीटें नही मिली. वही बीजेपी 26 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी दल के तौर रहेगी.