
वाराणसी : दिल्ली के जंतर – मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में अब कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर गई है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महिला पहलवानों के समर्थन और उनके ऊपर हुए पुलिसिया कार्रवाई से आक्रोशित कांग्रेस पार्टी के नेता सड़क पर उतर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क से भारत माता मंदिर तक कैंडल लेकर पैदल मार्च किया। इस दौरान कांग्रेस ने नेता और कार्यकर्ताओं ने बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की ।
न्याय मांगने वाली बेटियों को किया गया प्रताड़ित : कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी के प्रयागराज प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने इस मौके पर कहा कि देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर पदक विजेता खिलाड़ी न्याय मांग रही है। महीनो तक धरने पर बैठने के बाद भी उन्हें न्याय नही मिल रहा है और जब वह संसद कूंच कर रही थी, तब उनके साथ बेहद ही बर्बरता पूर्वक केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने व्यवहार किया। जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरी है, कांग्रेस देश की बेटियों के साथ है और उनके न्याय की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।
रिपोर्ट- नीरज