कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणा-पत्र, राहुल बोले- यूपी के युवा लगातार रोजगार खो रहे उनको नए विजन की जरूरत

दिल्ली : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का युवा घोषणा-पत्र जारी हो गया। कांग्रेस मुख्यालय पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने युवा घोषणा पत्र जारी किया। ‘भर्ती विधान’ नाम से जारी इस घोषणा पत्र में 20 लाख नौकरियों सहित युवाओं के लिए वादों लम्बी कतार लग गयी। इस मौके कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा युवाओं के प्रति कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी है।

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने घोषणा-पत्र जारी करते हुए कहा कि सरकार बनने पर प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क माफ करेंगे। युवाओं के प्रति कांग्रेस की बड़ी जिम्मेदारी है। यूपी के युवा लगातार रोजगार खो रहे है। कुछ उद्योगपतियों के हाथ मजबूत किए जा रहे है। इसके विपरीत सरकार कुछ भी नहीं कर रही है। अब उत्तर प्रदेश के युवाओं को नए विजन की जरूरत है।

घोषणा-पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”जो चीज़ें दिल से, ज़िम्मेदारी और ईमानदारी से की जाती हैं उनका नतीजा अच्छा ही होता है। यूपी की जनता को और कांग्रेस के हर कार्यकर्ता को मेरी शुभकामनाएँ।

Related Articles

Back to top button