
२ अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन कॉग्रेस, राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘ भारत जोड़ो यात्रा ‘ शरू करेगी। यह यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक होगी जिसमे 25 किलोमीटर की पदयात्रा प्रतिदिन तय की जाएगी। गौरतलब है की यह यात्रा लगभग 148 दिन तक चलेगी जिसमे हर वर्ग , समुदाय , धर्म को जोड़ने की कोशिश की जाएगी।
क्या कांग्रेस अपनी छवि को सुधारना चाहती है –
देखा जाए तो कांग्रेस का समय पिछले कुछ सालों से अच्छा नहीं चल रहा है जिससे पार्टी अपने रफ़्तार को आगे नहीं बढ़ा पा रही है और दूसरी तरफ विपक्षियों के द्वारा बार बार घेरे जाने के कारण उसकी छवि को भी नुक़सान पहुँचा है। माना जा रहा है की कांग्रेस ‘ भारत जोड़ो यात्रा ‘ के माध्यम से लोगो में फिर से अपनी पैठ बनाना चाहती है।
राहुल गांधी के ऊपर पार्टी का दारोमदार –
२ अक्टूबर को शरू होने जा रहे ‘ भारत जोड़ो यात्रा ‘ का दारोमदार राहुल गांधी के कन्धों पर है देखने वाली बात ये होगी की राहुल इस ‘यात्रा’ को कितनी दूर तक ले जा सकते हैं और पार्टी को इससे कितना फायदा होगा। राहुल गाँधी लोगो को जोड़ने में कितना क़ामयाब होंगे ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा की विपक्ष का इस ‘यात्रा ‘ पर क्या प्रतिक्रिया होगी।
कहाँ से कहाँ तक की होगी यात्रा –
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में ‘ भारत जोड़ो यात्रा ‘ कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक होगी। यह यात्रा लगभग 148 दिनों तक चलेगी जिसमे हर रोज 25 किलोमीटर तक की पदयात्रा की जाएगी।