
Desk: उत्तराखंड में विधानसभा में भर्तियों को लेकर लगातार सवाल उठ रहें हैं. इसी के साथ प्रदेश में यूकेएसएसएससी मामलें में विपक्ष सरकार पर हमलावर है. आज कांग्रस नें विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ तमाम कार्यकर्ता शामिल रहें. इस दौरान विपक्ष के नेताओं नें विधानसभा में भी घुसने की कोशिश की. हालांकि पुलिस नें उन्हें रोक लिया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत नें कहा कि वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल को इस्तीफा देना चाहिए. इसी के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कलन माहरा नें कि चिठ्ठीया भेज कर केवल खानापूर्ति की जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी के साथ बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र भंडारी नें कहा कि बीजेपी में भाई भतीजावाद को बढ़वा देने का काम किया जा रहा है.
गौर हो कि प्रदेश में इनदिनों यूकेएसएसएलसी पेपर लीक और विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्तियों को लेकर बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर धामी सरकार पर विपक्ष हमलावर है, हालांकि प्रदेश सरकार का कहना है कि दोनों मामले की जांच की जा रही है. पेपर लीक मामले में अभी तक 31 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. जिसमें 10 से अधिक सरकारी कर्मचारी शामिल हैं. वहीं विधानसभा में हुई धांदली के लिए विपक्ष वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल का इस्तीफा मांग रहा है.