लगातार सनातन को चोट पहुँचाने का हो रहा प्रयास…तिरुपति प्रसाद विवाद मामले में बोले योगी के मंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने तिरूपति प्रसादम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने तिरूपति प्रसादम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सनातन को चोट पहुँचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। आज हिन्दुस्तान की संस्कृति दो भागों में बँट गई है कि कुछ लोग सनातन को समाप्त करना चाहते हैं। इसी तरह कुछ लोग भारत माता की जय न बोलने वालों के पक्ष में भी लोग खड़े हुए हैं। तिरूपति प्रसाद के मामले में जिसने भी अपराध किया है इसकी जाँच होनी चाहिए और जो कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

आगरा में भाजपा के विधायक ने घी बनाने के लिए चर्बी सप्लाई की थी जिसके बाद लोगों ने घी के दियो को जलाना छोड़ दिया था ऐसी भावना पैदा न हो इसके लिए कड़ी से कार्यवाही कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने ओवैसी के वक़्फ़ वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि- वक़्फ़ का क़ानून बहुत ग़लत है इसको समाप्त होना चाहिए।

वक़्फ़ बोर्ड के नाम पर मनमानी होती थी वक़्फ़ में बैठे लोग चाहे जिसकी ज़मीन को अपने नाम कर लेते थे। वक़्फ़ जैसे बिल को लाने के लिए मोदी जैसी सरकार ही होनी चाहिए। विकास को लेकर शिक्षा के छेत्र में भी उन्होंने कई बातें कहीं जैसे- उत्तर प्रदेश के छह मंडलों एक भी सरकारी विश्वविद्यालय नहीं था पिछली सरकारें शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं थी। सीएम योगी ने हर मिशनरी क्षेत्र पर एक विश्वविद्यालय देने की तैयारी की है। अब निजी विश्वविद्यालय को भी आमंत्रित किया जा रहा है उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उत्तर प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा देश और विदेश के विद्यार्थी यहाँ पर पढ़ने आएंगे।

Related Articles

Back to top button