देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार पार, सरकार की बढ़ी चिंता

देश में अनचानक कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वर्तमान में देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार पार कर चुकी है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,134 नए केस सामने आए हैं.

नई दिल्ली– देश में अनचानक कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वर्तमान में देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार पार कर चुकी है. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,134 नए केस सामने आए हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. देश में कोरोना से अबतक कुल 5,30,813 लोगों ने जान गंवाई है. कोरोना की दूसरी लहर ने देश भर में तबाही मचाई थी. अब फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार का चिंतित होना स्वाभाविक है.

पिछले कुछ दिनों से यूपी में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मामसे सामने आए हैं. बीते दिन सहारनपुर में तीन महिलाओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया था. वहीं राजधानी लखनऊ में भी पिछले कुछ दिनों में 12 से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके पू्र्व

वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी है. कुछ दिनों पूर्व यूपी सरकार ने प्रदेश में H3N2 इन्फ्लुएंजा को लेकर अलर्ट जारी किया था. साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.

Related Articles

Back to top button