नई दिल्ली. कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना महामारी के 2 साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोरोना संक्रमण के हजारों मामले प्रतिदिन आ रहे हैं। देश में मंगलवार को कोरोना के 8,813 नए केस सामने आये हैं। 29 मरीजों की मौत हुई है, वहीं 15 हजार से ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,813 नए केस आये, 29 मौत हुई, 15,040 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,11,252 हो गई है। वहीं देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 6,10,863 डोज़ लगी हैं।
देश में कोरोना से अब तक कुल 4,36,38,844 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, देश में कोरोना से अब तक कुल 5,27,098 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.56% एक्टिव केस 0.25%, डेथ रेट 1.19% हुआ। देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक कुल 2,08,31,24,694 डोज़ लगी।