Corona Update : तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, देश भर में कोरोना के एक्टिव केस 88 हजार के पार

वर्तमान में अब तक देश भर में कोरोना से संबंधित मौतों की कुल संख्या 5,24,954 हो गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 है. वहीं कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है.

देश के नए मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को कोरोना संबंधी नए आंकड़े जारी किए. स्वस्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना मामलों की ताजा संख्या 88,284 है. वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड -19 के कुल 17,336 नए मामले दर्ज किए गए.

वर्तमान में अब तक देश भर में कोरोना से संबंधित मौतों की कुल संख्या 5,24,954 हो गई है. बीते 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 13 है. वहीं कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटों में कुल 13,029 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इसके साथ ही रिकवर करने वालों की कुल संख्या 4,27,49,056 हो चुकी है.

देशभर में टेस्टिंग भी तेजी के साथ हो रही है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कुल 4,01, 649 सैंपल जांच किए गए हैं. वहीं टीकाकरण के आंकड़ों की कुल संख्या 1,96,77,33,217 जिसमें पिछले 24 घंटों के दौरान 13,71,107 वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है.

Related Articles

Back to top button