दुनियाभर में कोरोना महामारी का कहर छाया हुआ है। भारत में पिछले 24 घंटे मे कोरोना के 2,34,284 नए मामले सामने आएं है। वही, देश में बीते 24 घंटे में 890 लोगों की मौत हुई है। शनिवार की तुलना में केस 0.5% कम हैं, लेकिन मौत का आंकड़ा अधिक है। 29 जनवरी को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए और 871 मरीजों ने दम तोड़ा था।
आपको बता दे, देश में कोरोना से मरने वालों का आकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटों में 893 लोगों की मौत हुई है। जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,94,091 हो गई है। भारत का रिकवरी रेट अब 94.21 फीसदी हो गया है। पिछले 24 घंटों में कुल 3,52,784 मरीज ठीक भी हुए हैं।
वही, कोरोना के ओमिक्रॉन संक्रमण पर WHO ने बयान जारी कर कहा, ओमिक्रॉन आने के बाद 9 करोड़ मामले सामने आए। 2020 के कुल मामलों से ज्यादा मामले आए। मौतों की संख्या में वृद्धि की बेहद डरावनी हैं। ओमिक्रॉन अन्य जितना घातक नहीं है। फिर भी इससे बचकर रहने की जरूरत है।