Corona Update : देश भर में कोरोना मामलों में लगातार कमी बरकरार, पिछले 24 घंटों में 27,409 नए मामले हुए दर्ज

भारत में कोरोना मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि सोमवार को भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 6,10,443 से घटकर 4,23,127 हो गए। देश में सोमवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में 27,409 नए कोविड -19 मामले दर्ज किये गए। बीते 24 घंटों में साथ ही 347 लोगों की मौत हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4,17,60,458 हो चुकी है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4,26,92,943

वहीं अगर देशभर में वैक्सीनेशन ड्राइव के आंकड़ों को देखें तो अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 173.42 करोड़ डोज लोगों को दिए जा चुके हैं। जबकि कोरोना से अब तक देश में 5,09,358 मौतें हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button
Live TV