Corona Update : देश भर में कोरोना मामलों में लगातार कमी बरकरार, वर्तमान पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसद

अगर दैनिक सकारात्मकता दर (Positivity Rate) के आधिकारिक आंकड़े देखें तो यह भी 3.89% से घटकर 3.48% हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में 1,36,962 लोगों का इजाफा हुआ है।

भारत में कोरोना मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से पता चलता है कि शनिवार को भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 6,97,802 से घटकर 6,10,443 हो गए। देश में शनिवार सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में 50,407 नए कोविड -19 मामले दर्ज किये गए। बीते 24 घंटों में साथ ही 804 लोगों की मौत हुई।

अगर दैनिक सकारात्मकता दर (Positivity Rate) के आधिकारिक आंकड़े देखें तो यह भी 3.89% से घटकर 3.48% हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में 1,36,962 लोगों का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 4,14,68,120 हो चुकी है।

टेस्टिंग के आंकड़ों की बात करें तो देशभर में कोरोना मामलों सम्बंधित टेस्टिंग का आंकड़ा 74.93 करोड़ है। बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 14,50,532 नए सैम्पल जांच किये गए हैं। वहीं अगर देशभर में वैक्सीनेशन ड्राइव के आंकड़ों को देखें तो अब तक ककोरोना वैक्सीन की कुल 172.29 करोड़ डोज लोगों को दिए जा चुके हैं। देशभर में साप्ताहिक सकारात्मकता दर (Positivity Rate) 5.07 फीसद है।

Related Articles

Back to top button