
Indian Defence : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल भारतीय वायुसेना को देश का अपना पहला स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर ‘लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर’ सौपेंगे। 19 नबम्बर को रानी लक्ष्मी बाई के जन्मदिवस के मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना को लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर सौपेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रक्षा मंत्रालय 17-19 नबम्बर तक झांसी में राष्ट्रीय रक्षा समर्पण पर्व मनाने जा रहा है। उसी के तहत देश के सशस्त्र सेनाओं के कई प्रगतिशील कार्यक्रम झांसी में आयोजित किए जा रहे हैं।
इस हेलीकॉप्टर के प्रोजेक्ट को साल 2006 में मंजूरी मिली। पिछले 15 साल के कड़े परिश्रम के बाद जाकर ये लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर, एलसीएच तैयार हुआ है। ये एलसीएच हेलीकॉप्टर बेहद हल्का होने और खास रोटर्स होने के चलते करगिल और सियाचिन जैसी ऊँची चोटियों पर भी अपने मिशन्स को अंजाम दे सकता है।