सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिवाली के पर्व पर अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने राम लला के दर्शन किए। रामलला के दर्शन के बाद सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। सीएम योगी ने कहा, पूरे प्रदेशवासियों को दीपावली की मंगलमय कामनाएं व्यक्त करता हूं।
सीएम योगी बोले, हम प्रधानमंत्री के आभारी हैं कि डीज़ल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी को कम किया गया है। लोगों के जीवन में महंगाई आती है तो उसमें डीज़ल और पेट्रोल का योगदान होता है। यह बड़ी राहत है। दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री का यह उपहार है।
सीएम योगी ने कहा, हमारी सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री अन्न योजना का लाभ मार्च तक देंगे। जिसमें अंत्योदय परिवार को 35 किलो खाद्यान्न के साथ-साथ दाल, खाद्य तेल, एक किलो नमक, एक किलो चीनी उपलब्ध कराएंगे। पात्र गृहस्थी परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराएंगे। अगर किसी परिवार में 7 सदस्य हैं तो 35 किलो खाद्यान्न उस परिवार को मिलेगा। उसमें चावल, गेहूं, एक किलो नमक, तेल, दाल उपलब्ध कराएंगे।