
दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और मिस्टर टी 20 कहे जाने वाले सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। बता दें कि साल 2020 में 15 अगस्त को उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ देर बाद ही खुद भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। रैना ने अपने अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
रैना ने ट्वीट कर लिखा देश और अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिए खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। इसके साथ भी उन्होंने अपने ट्वीट में बीसीसीआई, अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स व यूपी क्रिकेट एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अब घरेलु क्रिकेट और आईपीएल को भी अलविदा कह दिया। इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से लगातर रैना का प्रदर्शन ख़राब रहा। इसके चलते आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने नहीं ख़रीदा था और वो अनसोल्ड रहे थे।