बरसात के साथ ही बढ़ने लगा डेंगू, मलेरिया का खतरा, अस्पताल पूरी तरह तैयार

मौसम विभाग के मुताबिक 24 तारीख़ से उत्तराखंड में मानसून की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरा कई जगह पानी भरने के कारण मच्छर  भी पनपने लगते हैँ। 

हाल फिलहाल हुई बरसात ने भले ही लोगों को भीषण गर्मी से निजात देने का काम किया हो लेकिन यह बरसात डेंगू मलेरिया जैसी कई बीमारियों को न्योता देने का काम भी करती है

मौसम विभाग के मुताबिक 24 तारीख़ से उत्तराखंड में मानसून की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरा कई जगह पानी भरने के कारण मच्छर  भी पनपने लगते हैँ। देहरादून के मुख्य जिला अस्पताल दून अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक धनंजय डोभाल ने बताया कि डेंगू और मलेरिया से लड़ने के लिए अस्पताल पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने बताया, 20 बेड का आइसोलेशन बेड डेंगू और मलेरिया के मरीज़ों के लिए रिज़र्व रखा गया है। जिससे कि ज़रूरत पड़ने बढ़ाया भी जा सकता है। साथ ही उप चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि पिछले वर्षो से सबक लेकर इस तरह की बीमारियों से लड़ने के लिए ज़रुरत की हर तरह की सामग्री भी अस्पताल ने स्टॉक में रखा गया है। 

Related Articles

Back to top button