सीतापुर; 3 दिन से लापता कोटेदार का क्षत-विक्षत मिला शव, जिले में बढ़ रहा अपराध, पुलिस नाकाम

कोतवाली क्षेत्र बिसवां का है. यहां बीते 21 मई से लापता कोटेदार का शव खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. हत्या की सूचना मिली तो पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौक पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की

सीतापुर; इन दिनों जिले में अपराध अपने चरम पर है. अपराधी अपराध करके फरार हो जाते हैं, और पुलिस गलियों की खाक छानती रहती है. जिले में फिर हुई एक हत्या से सनसनी मच गई है. मामला कोतवाली क्षेत्र बिसवां का है. यहां बीते 21 मई से लापता कोटेदार का शव खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. हत्या की सूचना मिली तो पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौक पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. मृतक के पुत्र ने 3 साथियों पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है.

दरअसल, मामला बिसवां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. बिसवां कोतवाली क्षेत्र निवासी कोटेदार संतोष तिवारी 21 मई शाम को बाइक से बाजार के गए थे. लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने अपने स्तर से खूब तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. फिर थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी गई. लेकिन पुलिस कोटेदार को खोजने में नाकाम रही.

आज बुधवार सुबह जब खेतों में कोटेदार का क्षत-विक्षत शव पड़ दिखा, तो परिजन बदहवास रह गए. शव से कुछ ही दूरी पर कोटेदार की बाइक भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के पुत्र ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. आप को बता दें कि जिले में कुछ दिन पूर्व एक और व्यक्ति की हत्या हुई थी, जिसके बाद परिजनों ने शव को SP कार्यालय में रखकर प्रदर्शन किया था.

Related Articles

Back to top button
Live TV