जमीन विवाद में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, पहले बातचीत के लिए बुलाया, फिर काट दी उंगलियां !

हमले में बलजीत सिंह के एक हाथ की चार उंगलियां कट गई. जिसके तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां उनका आपरेशन किया गया. वहीं उनके साथी युवक का भी अस्पताल में उपचार कराया गया. मामले की शिकायत पुलिस से की गई जिसके बाद जांच-पड़ताल जारी है.

देवभूमि उत्तराखंड के हरबर्टपुर एटनबाग जमीन विवाद को लेकर सनसनीखेज खबर सामने आई. यहां जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों से बातचीत करने पहुंचे अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया गया. हमले में अधिवक्ता गंभीर घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, रविवार को हरबर्टपुर एटनबाग में अधिवक्ता बलजीत सिंह उस समय लहुलुहान हो गये जब वह अपनी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों से बातचीत करने अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे थे.

बलजीत सिंह के वहाँ पहुंचते ही जमीन‌ पर कब्जा करने वाला पक्ष लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर खड़ा हो गया. उन्होंने बलजीत सिंह पक्ष को कथित तौर पर उन्हीं के जमीन पर घुसने नहीं दिया और इसी बीच एक युवक ने अचानक उन पर पाठल से हमला कर दिया. वहीं उन्हें बचाने दौड़े एक अन्य युवक के भी सर पर डंडा मारकर गंभीर चोट की गयी जिसमें बलजीत सिंह पक्ष के कुछ लोग गंभीर घायल हो गए.

इस हमले में बलजीत सिंह के एक हाथ की चार उंगलियां कट गई. जिसके तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां उनका आपरेशन किया गया. वहीं उनके साथी युवक का भी अस्पताल में उपचार कराया गया. मामले की शिकायत पुलिस से की गई जिसके बाद जांच-पड़ताल जारी है.

घायल अधिवक्ता बलजीत सिंह ने बताया की वह अपने मित्रों और अधिवक्ता साथियों के साथ मौके पर गये थे क्योंकि कब्जा करने वालों ने ही उन्हें बातचीत के लिये बुलाया था. इसी दौरान उन पर हमला हो गया. उन्होंने बताया कि उन से आरोपित पक्ष ने नर्सरी का काम‌ करने के लिये मैत्री संबध में जमीन‌ ली थी जिसपर आरोपित पक्ष द्वारा कब्जा कर लिया गया और तब से ही ये जमीन का विवाद चल रहा है.

Related Articles

Back to top button