
लखनऊ- दुधवा नेशनल पार्क में बाघों की मौत मामला सामने आया है. पार्क में बाघों की मौत हो गई है. बाघों की मौत के मामले का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है.
3 बाघों की मौत के कारणों का अबतक पता नहीं चला है. सीएम योगी ने विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की.सीएम योगी ने तत्काल इस मामले में वन मंत्री और ACS वन से तलब किया है.
बता दें कि घटना के मामले में वन मंत्री और ACS वन से जांच रिपोर्ट तलब की गई है. अधिकारियों को तत्काल दुधवा पार्क जाने के आदेश दिया गया है. जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है.